55 अवैध मदरसे, एसआईटी को भेजी गई रिपोर्ट, बड़ी कार्रवाई की तैयारी।
अयोध्या।
अयोध्या एसआईटी की ओर से प्रदेश में कई जा रही मदरसों की जांच को लेकर जिले से 55 अवैध मदरसों की रिपोर्ट भेजी गई है। जिले के 11 ब्लाकों में अवैध ढंग से संचालित इन मदरसों को गत वर्ष किए गए सर्वे में अवैध पाया गया था। इसके बाद एसआईटी द्वारा दुबारा शुरू की गई जांच के चलते फिर इन पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।
इन अवैध मदरसों की फंडिंग पर जहां विशेष निगाह है वहीं किस तरह से और कैसे चलाए जा रहे, इन पर भी निगाह रखी जा रही है। यह वह मदरसे है जिनकी मदरसा बोर्ड से न कोई मान्यता है और न ही इनका वैधानिक पंजीकरण। जिले में करीब 145 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं। जबकि आठ अनुदानित मदरसे हैं। केवल अनुदानित मदरसों के शिक्षकों को ही सरकार की ओर से वेतन प्रदान किया जाता है। अब जब एसआईटी द्वारा दुबारा जांच शुरू की गई, तो जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा गत वर्ष सामने आए 55 अवैध मदरसों की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। इन अवैध मदरसों में एसआईटी की जांच का प्रमुख उद्देश्य फंडिंग और संचालन के साथ यहां पढ़ने वाले छात्रों की जांच करना है। सूत्रों के अनुसार इसे लेकर एसआईटी की टीम जिले में जांच के लिए भी कभी भी धमक सकती है।
जिले में कुल 55 अवैध मदरसे पाए गए हैं। जहां सवा तीन हजार छात्र पाए गए हैं। शासन को पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है। गोपनीय होने के कारण रिपोर्ट के तथ्यों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।