20 मिनट की बारिश से जलभराव, लालबाग लबालब , 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर चौड़ीकरण के कारण फैल गया कीचड़।
अयोध्या।
अयोध्या नगर क्षेत्र में रविवार की दोपहर 20 मिनट की जोरदार बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया। शहर के बीचों-बीच बसा लालबाग बारिश के पानी से लबालब हो गया। नाली और नाले एक होने के कारण सड़क पर चलना दुश्वार हो गया। वहीं 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर चौड़ीकरण को लेकर चल रही खोदाई के कारण कीचड़ फैल गया। एक सप्ताह पहले चार दिन तक लगातार हुई बारिश से मिले जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि रविवार की दोपहर बारिश शुरू हो गई। सुबह मौसम बिल्कुल साफ था। अचानक दो बजे के करीब बूंदाबांदी हुई। उसके 15 मिनट बाद ही बरसात ने रफ्तार पकड़ ली।
वहीं वजीरंगज-जनौरा मार्ग के शुरुआत में ही बड़ा सा गड्ढा हो गया है। थोड़ी सी ही बारिश में वहां जलभराव हो जाता है। आस-पास के व्यापारियों ने बताया कि यहां अक्सर पानी भर जाता है। आज तक किसी भी अधिकारी ने सुधि नहीं ली। एक तरफ डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है। दूसरी तरफ यहां पानी भरा होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है।