IMG 20240426 220937 356 - आकाश आनंद कल शिव बाबा में जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारियां तेज।

आकाश आनंद कल शिव बाबा में जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारियां तेज।

अंबेडकरनगर - अयोध्या
आकाश आनंद कल शिव बाबा में जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारियां तेज।

IMG 20240426 220937 356 - आकाश आनंद कल शिव बाबा में जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारियां तेज।

अम्बेडकरनगर।

अम्बेडकर नगर जिले में बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद शुक्रवार को जनपद के दौरे पर रहेंगे। आकाश आनंद शिवबाबा धाम के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। आकाश करीब डेढ़ घंटे जनपद में रहेंगे। वह शाम 3:30 बजे शिवबाबा मैदान पहुंचेंगे और 5 बजे तक वह जनसभा और पार्टी पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे।

आपको बता दें कि लगभग तीन दशक पहले शिव बाबा धाम से मुख्यमंत्री मायावती ने जनपद गठन की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही यहां पर लोकसभा चुनाव में बसपा का कब्जा रहा। पहली बार जनपद आ रहे बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी इसी मैदान पर पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। राजनीतिक रैलियों के लिए जनपद के अकबरपुर नगर के निकट स्थित शिवबाबा मैदान इतिहास में दर्ज है। इसी मैदान से जनपद के गठन की घोषणा हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *