पुलिस ने किया खुलासा, बेटे ने ही की थी मां की हत्या।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के खंडासा क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को हुई बुजुर्ग रघुराजी की हत्या का गुरुवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि वृद्धा के बड़े बेटे ने ही फावड़े के बेट से पीट-पीट कर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी बेटे गुड्डू (पुत्र) धर्मराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे ने मां को शराब पीने से मना किया, जिससे दोनों में विवाद हुआ। उसके बाद बेटे ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने दो दिन तक पुलिस को उलझाए रखा।घटना में इस्तेमाल हुए फावड़े के बेंट को भी बरामद किया। थाना खंडासा क्षेत्र के गदुरही बाजार में सोमवार को खून से लथपथ रघुराजी का शव मिला था। मृतका की बेटी महिमा ने खंडासा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
थानाध्यक्ष मनोज यादव ने पुलिस टीम के साथ गदुरही बाजार के समीप से आरोपी गुड्डू को पकड़ा। पूछताछ करने पर गुड्डू ने मां की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस के अनुसार आरोपी गुड्डू ने पुलिस को यह भी बताया कि आए दिन मां शराब पीती थी, मना करने पर झगड़ा लड़ाई करती थी। वारदात वाले दिन भी शराब पीने से मना करने पर विवाद हुआ था।