दो लेखपालों समेत तीन पर दर्ज हुआ लूट का केस ।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रुदौली क्षेत्र के दो लेखपालों सहित तीन अज्ञात लोगों पर रौनाही थाने में लूट का मामला दर्ज हुआ है। तहसील रुदौली के लेखपाल योगेश सिंह और शैलेंद्र दुबे पर न्यायालय के आदेश पर लूट का केस विकास खंड रुदौली के ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष व प्रधान ग्राम गनौली बलभद्र यादव ने दर्ज कराया है। आरोप लगाया गया है कि एक अगस्त को लेखपाल योगेश कुमार व शैलेंद्र दुबे से कुछ कहासुनी हो गयी थी।
दो अगस्त को अपने घर से बाइक से अयोध्या जाते समय थाना रौनाही के बसहा चौराहे के पास स्विफ्ट कार से आए लोगों ने बाइक को रोक लिया और गाली देने लगे। विरोध करने पर गाली का विरोध करने पर लात घूसों डंडे से पीटने लगे। पिटाई कर जेब में रखे 6300 रुपए जबरदस्ती लूट लिए।
प्रधान का आरोप है कि आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी दी। शिकायत थाना रौनाही और एसएसपी से की। एफआईआर दर्ज न होने पर न्यायालय की शरण लेनी पड़ी । तहसील के ग्राम गनौली में ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटाने को लेकर लेखपाल व प्रधान से विवाद हुआ था।
चौकी प्रभारी सत्तीचौरा रवीश यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।