images 22 - हादसे में युवा व्यवसायी की मौत, साथी की हालत गंभीर।

हादसे में युवा व्यवसायी की मौत, साथी की हालत गंभीर।

बीकापुर - अयोध्या

हादसे में युवा व्यवसायी की मौत, साथी की हालत गंभीर।

images 22 - हादसे में युवा व्यवसायी की मौत, साथी की हालत गंभीर।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए बाइक सवार युवा व्यवसायी की सड़क हादसे में मौत हो गई। साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार देर रात खजुरहट-मिल्कीपुर मार्ग पर हैरिंग्टनगंज के पास हुआ है।

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार खजुरहट निवासी अनुपम केसरवानी (24) वर्ष, गोला बाजार के ही उत्तम कुमार शर्मा (42) वर्ष के साथ शनिवार की रात बाइक से इनायतनगर थाना क्षेत्र के पालिया गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से रात करीब 12 बजे घर लौट रहे थे। इस बीच हैरिंग्टनगंज के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते दोनों को मेडिकल कॉलेज दर्शननगर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अनुपम केसरवानी की मौत हो गई। घायल उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि टक्कर लगने के बाद बगल के खेत में लगाई गई बैरिकेडिंग के खंबे और कटीले तार में फंसकर वह घायल हो गए। बाइक पर पीछे बैठे अनुपम का सिर खंभे से टकरा गया।

मृतक अनुपम केसरवानी दो भाइयों में सबसे छोटे और अविवाहित थे। वह कपड़े की दुकान चलाते थे। पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर मृतक का शव जब घर पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। गोला बाजार खजुराहट के व्यापारियों ने दुकानें बंद करके शोक संवेदना जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *