संदिग्ध हालात में युवक की मौत, साले को बताया जिम्मेदार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल चौराहा स्थित हरिजन बस्ती निवासी एक युवक का शव कमरे में संदिग्ध हालात में मिला है। मृतक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके अपने सिपाही साले समेत पांच लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है।
हरिजन बस्ती निवासी मुकेश (38) वर्ष रविवार को महाराजगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर रसूलाबाद स्थित अपनी ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने गया था। ससुराल में अपने सिपाही साले विपिन कुमार से विवाद होने के कारण रात में ही वह अपने घर आ गया। उसके चचेरे भाई ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे गए तो अंदर से कमरा बंद था। आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, तो घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो युवक शव पड़ा मिला। पत्नी संगीता और परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरा गया। लोगों ने मृतक के एक वीडियो जारी होने का दावा किया है, जिसमें उसने अपने साले व अन्य को मौत का जिम्मेदार बताया है। हालांकि पुलिस ने ऐसी जानकारी से इनकार किया है।
थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चलेगा। मामले की जांच की जा रही है।