d249891a c5b9 425e b387 edf9ecb0b1c6 1661057413351 - मिल्कीपुर में मैजिक की टक्कर से पिता-पुत्री घायल, इलाज के दौरान पिता की मौत, बेटी का चल रहा इलाज

मिल्कीपुर में मैजिक की टक्कर से पिता-पुत्री घायल, इलाज के दौरान पिता की मौत, बेटी का चल रहा इलाज

मिल्कीपुर-अयोध्या

मिल्कीपुर में मैजिक की टक्कर से पिता-पुत्री घायल, इलाज के दौरान पिता की मौत, बेटी का चल रहा इलाज 

d249891a c5b9 425e b387 edf9ecb0b1c6 1661057413351 1 - मिल्कीपुर में मैजिक की टक्कर से पिता-पुत्री घायल, इलाज के दौरान पिता की मौत, बेटी का चल रहा इलाज

मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत खंडासा थाना क्षेत्र के धरौली गांव निवासी अरुण कुमार शुक्ला पुत्र शिव प्रकाश शुक्ला मुसाफिरखाना पलिया अपनी ससुराल अपनी पत्नी को लाने के लिए 2 दिन पूर्व गए हुए थे। तभी 3 वर्षीय मासूम बेटी आयुषी अपने पिता से मोटरसाइकिल पर घुमाने के लिए कहा। अरुण शुक्ला ने बेटी की बात मानकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर जैसे घुमाने के लिए निकले की तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने इतना जबरदस्त टक्कर मार दी।
पिता पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर अरुण शुक्ला की मौत हो गई। वहीं तीन वर्षीय बेटी आयुषी का इलाज चल रहा है ,अरुण शुक्ला की मौत की घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक अरुण कुमार शुक्ला के 2 पुत्र हैं। बड़ा पुत्र 8 वर्षीय आदर्श शुक्ला व छोटा 5 वर्षीय रिशु शुक्ला घर पर मौजूद है। पिता की मौत की जानकारी होने के बाद बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के संबंध में जब मुसाफिरखाना कोतवाली से बात की गई थी उन्होंने बताया कि अभी हमारी संज्ञान में मामला नहीं आया है, यदि ऐसी घटना हुई है तो तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *