भाजपा नेता ने सप्लायर के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट।
अयोध्या।
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के नाका मुजफ्फरा निवासी भाजपा नेता अभय सिंह ने लखनऊ निवासी एक सप्लायर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सप्लायर पर ट्रकों में लगभग दो लाख 40 हजार रूपये का डीजल भरवा भुगतान न करने और अभद्रता व धमकी का आरोप है।
उसका कहना है कि प्रयागराज हाईवे पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित परोमा चौरे बाजार में अमर स्पीड प्वॉइंट के नाम से इण्डियन ऑयल कम्पनी का पेट्रोल पम्प है। लखनऊ के इंदिरानगर निवासी अजय सिंह मोरंग, गिट्टी के बड़े सप्लायर हैं। चार वर्षों से यह अपने ट्रकों में पंप से डीजल भरवाते थे। एक वर्ष से उन्होंने पंप से डीजल भरवाना बंद कर दिया और बकाया दो लाख 40 हजार 540 रूपये का भुगतान भी नहीं किया। तकादा पर हीलाहवाली की जाती रही। पूर्व में उन्होंने दो लाख रूपये का पूर्वांचल बैंक का चेक दिया था, जो खाते में पर्याप्त धनराशि न होने के कारण अस्वीकृत हो गया। भाजपा नेता का आरोप है कि 13 मार्च को उन्होंने फोनकर बकाया भुगतान को कहा तो अजय ने अभद्रता की और जान से हाथ धोने को धमकी दी।
क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत पर नगर कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की तहकीकात कराई जा रही है।