बैकफुट पर आए पूर्व सीएमएस अनाधिकृत व्यक्ति को हटाया।
अयोध्या।
अयोध्या जिला अस्पताल में दवा गलत लिखे जाने के मामले में जांच शुरू भी नहीं हुई थी कि पूर्व सीएमएस डॉ. बृज कुमार बैकफुट पर आ गए। उन्होंने अपने पास बैठे अनाधिकृत व्यक्ति को हटा दिया। इसके अलावा सीएमएस से एक इंटर्न फार्मासिस्ट दिए जाने की मांग की। मनोचिकित्सक डॉ. बृज कुमार के साथ एक अश्विनी नाम का व्यक्ति मंगलवार को बैठा था। जिसने उल्टी की दवा की जगह मरीज छोटी पर्ची पर एंटीबायोटिक लिख दी थी। जिसकी चीफ फार्मासिस्ट प्रभाशंकर द्विवेदी ने शिकायत की तो दोनों के बीच गहमा-गहमी का माहौल बन गया था। इस दौरान दवा लिखने वाला भी अनाधिकृत मिला था।
सीएमएस डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि चीफ फार्मासिस्ट व डॉ. बृज कुमार के बीच सुलह हो गई है। सीएमएस डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि फिजिशियन डॉ. प्रशांत द्विवेदी वाट्सएप पर सूचना डालकर छुट्टी पर चले गए थे। उन्होंने इस संबंध में संबंधित चिकित्सक को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।