बिजली के खंभे से टकरा बाइक सवार की मौत, बारात जा रहा था युवक।
अयोध्या।
अयोध्या अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र में बाइक से बारात जा रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गया। जिला अस्पताल लाये जाने पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इनायतनगर थाना क्षेत्र के हल्ले द्वारिकापुर पूरे पंडितपुर निवासी रमेश कुमार (30)वर्ष (पुत्र) जियालाल शुक्रवार की रात अपनी मोटरसाइकिल से शाहगंज क्षेत्र में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहा था। देर रात घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल लाने वाले, उसके पिता जियालाल का कहना है कि जानकारी मिली कि रमेश कुमार शाहगंज क्षेत्र में सड़क किनारे घायल पड़ा है। वह घर से बारात जाने के लिये निकला था। पीछे से उसकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंबे से जा टकराई, जिसके चलते बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल लाये जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डा आशीष पाठक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। अभी शव का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस को शिकायत देंगें।