प्रयागराज में पुलिस ने वकील को पीटा, दरोगा ससपेंड।
प्रयागराज।
प्रयागराज में मंगलवार को सीएम योगी दौरे पर थें। उनके दौरे के सुरक्षा को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदू हॉस्टल चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया था। वहां से गुजर रहे एक वकील ने इसका विरोध किया। इसके बाद वकील की चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह से बहस हो गई।
बहस के दौरान मौके पर तैनात नाका चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने वकील को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की जानकारी मिलते ही अन्य वकील मौके पर पहुंच गए। वकीलों ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद वकीलों को वहां से हटाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज ने चौकी प्रभारी नाका, अतुल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। आदेश में कहा गया कि हिंदू हॉस्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट के गुजरने के दौरान दरोगा अतुल कुमार सिंह ने एक वकील के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके कारण चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।