दो माह पूर्व युवक की हुई हत्या का इनायतनगर पुलिस ने किया खुलासा।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व सत्ती चौरा शमशान पर हुई, हत्या के प्रकरण का खुलासा करते हुए थाना इनायतनगर की पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। बीते 4 जून को थाना कोतवाली क्षेत्र इनायतनगर के अलीपुर खजुरी गांव निवासी 22 वर्षीय उमेश (पुत्र) राम नरेश का जला हुआ शव सत्ती चौरा शमशान में मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश से मामले में पुलिस धारा 364, 302 के तहत केस दर्ज कर छानबीन कर रही थी।
मंगलवार को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली और पुलिस टीम ने घटना करने वालों को दबोच लिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया की घटना को अंजाम देने वाले जगदीप कनौजिया पुत्र शोभनाथ व सुमित सरन (पुत्र) संतराम निवासीगण सिंधौरा थाना कोतवाली इनायतनगर को भीटारी चौराहा से गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपित मृतक उमेश को गाड़ी पर बैठा कर सत्ती चौरा समशान ले गए थे और गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी थी। यही नहीं शव की पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर आग भी लगा दिया था। पुलिस मामले में संबंधित धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए दोनो आरोपितों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल फोन और एक प्लास्टिक का डिब्बा भी बरामद कर न्यायालय भेज दिया है।