करंट से दो भाई की मौत के बाद, अधिकारियों पर एफआईआर।
सुलतानपुर।
सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र के सोनवा गांव में मंगलवार को विद्युत तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों भाइयों का शव गांव पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया। परिजन बुधवार सुबह दोनों शवों की अंत्येष्ठि के लिए इब्राहिमपुर घाट ले गए। जहां अन्तिम संस्कार किया गया। ग्राम प्रधान संतोष पांडेय, नायब तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
अमित यादव की तहरीर पर बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर भारतीय न्याय संहिता 110 गैर इरादतन हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष चांदा रविंद्र सिंह ने परिजनों को एफआईआर की कॉपी दिया। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन परिजनों को दिया। समाजवादी लोहिया सभा के नेता परमात्मा यादव समेत अन्य भी सोनावा पहुंचे। जहां शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना व्यक्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।