T20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने लगाई लंबी छलांग पहुंचे शीर्ष पर।
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव आईसीसी के हाल ही में जारी T20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई और दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में 44 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली । इसके बाद उन्होंने आईसीसी T20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगा दी सूर्यकुमार यादव T20 रैंकिंग में बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इस वक्त T20 क्रिकेट में बाबर आजम 818 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं| सूर्यकुमार यादव 816 रेटिंग अंक हो गए हैं। सूर्य कुमार के पास भेज दो मुकाबले वेस्टइंडीज में खेलने को हैं अगर दोनों मुकाबलों में वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो बाबर आजम को पीछे छोड़ सकते हैं।