सुरेंद्र प्रताप सिंह
अयोध्या
समाजसेवा के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना चुके राजन पांडेय को पीस पार्टी ने भी दिया समर्थन ।
पीस पार्टी नेतृत्व का मानना है कि उनकी ही विचारधारा को लोकसभा चुनाव निर्दलीय लड़ रहे राजन पांडे द्वारा समाज सेवा के जरिए आगे बढ़ाया जा रहा है बिना भेदभाव और किसी जात पात की राजनीति किए बिना जिस तरीके से राजन पांडे क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उससे पार्टी नेतृत्व काफी प्रभावित हुआ है । इसीलिए राजन पांडे को लोकसभा चुनाव में समर्थन करने का ऐलान पार्टी हाईकमान स्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अयूब के निर्देश पर किया गया है।
▪ उक्त विचार पीस पार्टी के अयोध्या जिला अध्यक्ष नजमुद्दीन द्वारा शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी पदाधिकारियों के बीच राजन पांडे को समर्थन देने का एलान किया ।
जिसका राजन पांडे समर्थकों एवं पीस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
▪ इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी राजन पांडे ने कहा कि पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई डॉक्टर अयूब खान द्वारा जो विश्वास मुझ पर जताया गया है उसको मैं अपने शरीर के अंतिम सांस तक एहसानमंद रहते हुए पूरा करूंगा ।
श्री पांडे ने आड़े हाथों लेते हुए कहा जहां मुझे सम्मान देने की बात आती है वहां मुझ पर गोली चलवाई जाती हैं क्या मेरे परिणाम का यही नतीजा है मुझ पर तीन-तीन बार गोलियां चलवाई। जब उक्त बातें श्री पांडे कह रहे थे तो कार्यकर्ताओं की आंखों में आंसू आ गए।
राजन पांडेय ने पीस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में उनकी जहां भी आवश्यकता होगी आधी रात वे अपने समर्थकों के साथ मदद करने के लिए तैयार हैं।
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर साहब को धन्यवाद देते हुए राजन पांडे ने कहा कि उनका भी उद्देश्य समाज में हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए रखते हुए सर्व समाज का विकास करना है । ऐसे लोग राजनीति में सफल अवश्य होंगे किंतु उनके रास्ते में अन्य पार्टियों द्वारा समय-समय पर रोड़े उत्पन्न करने का कार्य किया जाता है। कि यह समाज का भला ना कर सके, और उनकी राजनीत चलती रहे।
इस मौके पर पार्टी जिला अध्यक्ष निजामुद्दीन तथा लोक गायक समीर खान एवं राजन पांडे के सैकड़ों समर्थक तथा पीस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।