नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता के आवास पर मुस्लिम धर्मगुरुओ के साथ कि बैठक। बैठक में शबेबारात को घरो में मनाने की किया अपील ।
कहा कि कोरोना को हराने के लिए हिन्दू-मुस्लिमो को साथ आना होगा। टाट शाह मस्जिद के इमाम मौलाना समसुल कादरी ने लोगो से किया अपील की घरो में ही रहकर शबे बारात की इबादत करे। बैठक में शोशल दूरी का विशेष ख्याल रखा गया था।
मौलाना समसुल कादरी ने भी रखा अपना पक्ष।
मौलाना समसुल कादरी ने सभी मुस्लिम भाइयों से किया अपील।अपने घर में ही मनाए शबे बारात।घर में ही करें रोशनी। 9 अप्रैल को है शबे बरात। शबे बरात के दिन मुस्लिम लोग कब्रिस्तान में अपने पूर्वजों के कब्र पर करते हैं रोशनी। जलाते हैं कैंडल।
मौलाना समसुल कादरी ने कहा मस्जिदों में नहीं हो रही नमाज।मस्जिदों में की गई है चस्पा नोटिस। लोग अपने घरों में ही पढ़ रहे नमाज। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया भी रहे शामिल।