photo 6280689200344974760 y - DSP को महिला के साथ उसकी पत्नी ने पकड़ा, फिर कर दी पिटाई, FIR दर्ज

DSP को महिला के साथ उसकी पत्नी ने पकड़ा, फिर कर दी पिटाई, FIR दर्ज

बस्ती - उत्तर प्रदेश

DSP को महिला के साथ उसकी पत्नी ने पकड़ा, फिर कर दी पिटाई, FIR दर्ज

photo 6280689200344974760 y - DSP को महिला के साथ उसकी पत्नी ने पकड़ा, फिर कर दी पिटाई, FIR दर्ज

बस्ती।
बस्ती जिले के डीएसपी का ऐसा कारनामा उजागर हुआ जो पूरे पुलिस विभाग के लिए शर्मसार करने का मामला है,जहां डीएसपी ने अपने एक महिला मित्र के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ,वहीं पुलिस की टीम ने इस मामले को पुलिस अधीक्षक के पास भेजा,उन्होंने डीएसपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अब जांच रिपोर्ट के बाद डीएसपी पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले से पूरा पुलिस विभाग शर्मसार हो गया है।
दरअसल यह पूरा मामला बस्ती जिले का है,जहां जिले में तैनात डीएसपी को उनकी पत्नी ने महिला मित्र के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. बताया जाता है कि डीएसपी की पत्नी ने महिला मित्र के साथ पकड़ा था तो डीएसपी की बेटी भी पत्नी के साथ मौजूद थी। जिसे देख डीएसपी शर्मसार हो गए, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। डीएसपी की महिला मित्र डॉक्टर बताई जा रही है।

बताया जाता है महिला मित्र का सीओ के घर में पहले से ही आना जाना था। महिला मित्र से मारपीट के बाद जयपुर में मुकदमा दर्ज हुआ,जहां बस्ती के लिए मुकदमा ट्रांसफर हो गया। हाई प्रोफाइल मामला होने के नाते पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए, मामला जब पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा तो विभागीय जांच शुरू हुई,मामले की जांच पहले सीओ रूधौली को सौंपी गई थी, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने डीजीपी को सीओ के स्थानांतरण के लिए पत्र भी लिख दिया है। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया की मामले में जांच चल रही है,सिद्धार्थनगर पुलिस को जांच सौंपी गई है,जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *