yogi adityanath 1 - CM योगी ने रामलला का किया दर्शन, राममंदिर आंदोलन के महानायक परमहंस को दी श्रद्धांजलि,

CM योगी ने रामलला का किया दर्शन, राममंदिर आंदोलन के महानायक परमहंस को दी श्रद्धांजलि,

अयोध्या उत्तर प्रदेश

CM योगी ने रामलला का किया दर्शन, राममंदिर आंदोलन के महानायक परमहंस को दी श्रद्धांजलि, 

yogi adityanath 1 - CM योगी ने रामलला का किया दर्शन, राममंदिर आंदोलन के महानायक परमहंस को दी श्रद्धांजलि,

CM योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। हनुमान गढ़ी और राम मंदिर पहुंच कर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद CM दिगंबर अखाड़ा पहुंच कर राम मंदिर आंदोलन के महानायक महंत रामचंद्र दास परमहंस को श्रद्धांजलि दी। आज उनकी पुण्यतिथि है। सरयू तट पर परमहंस की समाधि स्थल पर CM योगी ने पुष्प अर्पित किया। संतों के साथ भोजन भी किया।
अयोध्या के बाद CM योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के लिए रवाना हुए। वह वहां भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन करेंगे।
राम मंदिर आंदोलन की लड़ाई में महंत रामचंद्र दास परमहंस 1949 में आगे आए। जीवन की आखिरी सांस 31 जुलाई 2003 तक वे इसके लिए संघर्ष करते रहे। परमहंस विपरीत परिस्थितियों के बावजूद न कभी रुके न थमे। उन्हें प्रतिवादी भयंकर की उपाधि भी मिली, लेकिन उनकी हाजिर जवाबी लोगों को चकित करती रही।
महंत सुरेश दास ने बताया कि CM योगी आदित्यनाथ ने 31 जुलाई को हमारे गुरु परमहंस महाराज को श्रद्धांजलि देने के लिए अयोध्या आ रहे हैं। वे हर पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने दिगंबर अखाड़ा आते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *