CM योगी की महंत राजू दास से मुलाकात, करीब 25 मिनट हुई बातचीत।
लखनऊ।
अयोध्या विवाद पर बीजेपी सहित विपक्ष की भी नजर है,मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनन-फानन में महंत राजू दास को लखनऊ बुलाया है। महंत राजू दास और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच सीएम आवास में लगभग 25 मिनट बातचीत हुई है, महंत राजू दास ने अयोध्या डीएम नीतीश कुमार के साथ झगड़े पर अपनी बात सीएम के पास रखी है,अयोध्या में तैनात अधिकारियों के व्यवहार और कार्यप्रणाली पर ऐतराज जताते हुए महंत राजू दास ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी बात रखी है। इसके साथ ही अयोध्या में उपजे साधु-संतों के बीच के असंतोष पर भी अपने पक्ष को सीएम के सामने रखा है, वहीं महंत राजू दास ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने बीजेपी नेताओं में असंतोष निराशा और कार्यप्रणाली पर भी अपनी बात रखी। अयोध्या में पुलिस चुंगियों की वसूली समेत तमाम जन परेशानियों की बात को रखा, जिसकी वजह से भाजपा की चुनावी हार हुई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत राजू दास से गनर समेत तमाम समेत विषयों पर बात की और उन्हें भविष्य में सभी समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया, वहीं सीएम योगी ने महंत राजू दास से कहा कि शांति बनाए रखें, सार्वजनिक मंचों पर संयम रखें।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत राजू दास से गनर समेत तमाम समेत विषयों पर बात की और उन्हें भविष्य में सभी समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया, वहीं सीएम योगी ने महंत राजू दास से कहा कि शांति बनाए रखें, सार्वजनिक मंचों पर संयम रखें।