images 4 3 - 8 केंद्रों पर 13 से होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा, मदरसा अहले सुन्नत मेराजुल उलूम बनाया गया है संकलन केंद्र

8 केंद्रों पर 13 से होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा, मदरसा अहले सुन्नत मेराजुल उलूम बनाया गया है संकलन केंद्र

अयोध्या उत्तर प्रदेश
8 केंद्रों पर 13 से होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा, मदरसा अहले सुन्नत मेराजुल उलूम बनाया गया है संकलन केंद्र।

images 4 3 - 8 केंद्रों पर 13 से होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा, मदरसा अहले सुन्नत मेराजुल उलूम बनाया गया है संकलन केंद्र

अयोध्या।
अयोध्या मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा भी परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके तहत सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी फारसी अरबी की परीक्षाएं 13 से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगी। इसके लिए जिले में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाते हुए दिल्ली दरवाजा स्थित मदरसा अहले सुन्नत मेराजुल उलूम को उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन केंद्र बनाया गया है। परीक्षा की शुचिता को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

cats06412 - 8 केंद्रों पर 13 से होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा, मदरसा अहले सुन्नत मेराजुल उलूम बनाया गया है संकलन केंद्र

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जारी निर्देश के तहत प्रथम पाली प्रातः आठ बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन एवं नकल विहीन कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर शासन परिषद कार्यालय के निर्देशानुसार केन्द्र व्यवस्थापक दायित्व होगा कि परीक्षा केन्द्रों पर आन्तरिक निरीक्षक दस्ते का गठन स्वयं करेंगे। आन्तरिक निरीक्षक दस्ते में 3 सदस्य उनके द्वारा रखे जायेंगे।
परीक्षा केन्द्र में कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था लागू नियमित रूप से रहेगी। प्रत्येक केन्द्र व्यवस्थापक सह केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा समाप्ति के उपरान्त दोनों पालियों की उत्तर पुस्तिकाएं अनिवार्यतः उसी दिन संकलन केन्द्र मदरसा अहले सुन्नत मेराजुल उलूम दिल्ली दरवाजा में सांय 7.00 बजे तक जमा करायेंगे। किसी भी दशा में संकलन का कार्य प्रत्येक परीक्षा दिवस को ही पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर मदरसे में कार्यरत राज्यानुदानित सहायक अध्यापक को ही कक्ष निरीक्षकों के रूप में नामित करने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी कक्ष निरीक्षकों को 12 फरवरी तक हर हाल में सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित कर दिया गया है। परीक्षा की शुचिता पर लापरवाही में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *