IMG 20241229 221831 227 - 51.40 लाख रुपये जीतने का झांसा देकर 10.40 लाख ठगे।

51.40 लाख रुपये जीतने का झांसा देकर 10.40 लाख ठगे।

बीकापुर - अयोध्या

51.40 लाख रुपये जीतने का झांसा देकर 10.40 लाख ठगे।

IMG 20241229 221831 227 - 51.40 लाख रुपये जीतने का झांसा देकर 10.40 लाख ठगे।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में कौन बनेगा करोड़पति स्पेशल धमाका प्रतियोगिता जीतने का झांसा देकर ग्रामीण से 10.60 लाख की ठगी के आरोप में पुलिस ने 11 माह बाद धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

गीजा निवासी अनंत प्रसाद ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 29 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर कॉल आई और बताया कि उनका नंबर केबीसी स्पेशल धमाका प्रतियोगिता में चुना गया है। कॉलर ने खुद को केबीसी मुंबई के बोर्ड ऑफिस से होने की जानकारी दी। प्रतियोगिता में 25 लाख रुपये नकद और एसयूवी गाड़ी मिलने का दावा किया। उन्होंने असहमति जताई तो 51.40 लाख रुपये नकद लेने की पेशकश की। इसमें 10.40 लाख रुपये टैक्स आदि जमा करने के लिए कहा। झांसे में आकर उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के अलग-अलग बैंक खातों में 10,60,850 रुपये भेज दिया। बाद में पता चला कि फोन करने वाले विजय कुमार और विनोद सिंह हैं। ठगी की जानकारी होने पर उन्होंने केस दर्ज कराया है।

कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि केस दर्ज करके बैंक खातों आदि का विवरण देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *