डा• शब्बीर रिपोर्ट रुदौली (अयोध्या)
- अल करीम टूर & ट्रेवेल भेलसर चौराहा पर शनिवार को
वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर और एबिक्स कैश ebix cash की तरफ से 50 बच्चो को स्कूली किट का वितरण किया गया और एक भव्य रोज़ा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों रोज़ेदारों ने रोज़ा अफ्तार किया। - अल करीम टूर एंड ट्रेवेल्स के ऑफिस पर भेलसर चौराहे के मदरसा दावतुल हक के 50 छात्र छात्राओं के बीच स्कूली किट का वितरण किया गया। इस मौके पर अल करीम टूर एंड ट्रेवेल्स के अब्दुल रहीम शैख ने बच्चों व उनके माता पिता को उनके कर्तव्यों की जानकारी दी और शिक्षा के प्रति जागरूक होने की अपील की। और उपस्थित अभिभावकों से कहा की आज के दौर में हम सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की अत्ययन्त ज़रूरत है।
- जागरूकता के अभाव मे हम अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा नही दे पाते हैं। जबकि सरकार गांवों तक गुणवत्तता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए संकल्पित है। इस मौके पर आकिब खान ,अब्दुल हक, हाजी हसीबुद्दीन, मोहम्मद आरिस,अब्दुल कैफ, मोहम्मद आमिर,मोहम्मद फैज़ल खांन, कुतुबुद्दीन ,मोहम्मद सलीम,मोहसिन, भोलू ,डॉक्टर इमरान अब्दुल वदूद व एबिक्स कैश के मैनेजर अकरम खान व ज़ियाउद्दीन खान आदि मौजूद रहे।