images 15 - 5 बदमाश गिरफ्तार, दो बोलेरो, एक एक इनोवा, स्कार्पियो, डीएसीएम, समेत तीन इंजन बरामद।

5 बदमाश गिरफ्तार, दो बोलेरो, एक एक इनोवा, स्कार्पियो, डीएसीएम, समेत तीन इंजन बरामद।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

5 बदमाश गिरफ्तार, दो बोलेरो, एक एक इनोवा, स्कार्पियो, डीएसीएम, समेत तीन इंजन बरामद।

images 15 - 5 बदमाश गिरफ्तार, दो बोलेरो, एक एक इनोवा, स्कार्पियो, डीएसीएम, समेत तीन इंजन बरामद।

अयोध्या।

अयोध्या में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उसमें गैंग का सरगना भी शामिल है। वे गाड़ियां चुराते थे। उसके बाद पार्ट्स अलग करके बेच देते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया अयोध्या कोतवाली पुलिस को 30 मई को रात्रि 08 बजे के आसपास अयोध्या पुराने पुल से बोलेरो चोरी होने की सूचना मिली थी। गोंडा के मोतीगंज का एक परिवार बोलेरो से दर्शन करने आया था। 15 मिनट में चोरों ने वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वाहन की तलाश के लिए कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में 32 सदस्यीय टीम गठित किया गया था। सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से पुलिस गिरोह के सरगना शिवपूजन विश्वकर्मा निवासी गजरपुर कटरिया रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के बाद गिरोह के मनोज गुप्ता निवासी मधौभीख थाना सादुल्ला नगर जनपद बलरामपुर, सूरज गुप्ता निवासी भानपुर रानी थाना भवानीगंज जनपद सिध्दार्थनगर, मो मुस्तकिम निवासी छितलूपुर पोस्ट सादुल्ला नगर जनपद बलरामपुर, और सुरेश गुप्ता तेलियाडीह मौजा गजपुरगिरट थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के पास से दो बोलरो, एक इनोवा, गाड़ी के पार्ट व वाहनों को काटने खोलने का औजार बरामद किया है। दो लोग वाहनों के पार्ट खरीदने वाले है।

सीओ आशुतोष तिवारी के मुताबिक चोर इतना शातिर थे कि अयोध्या में घटना को अंजाम देने के बाद पुराने पुल से वाहनों को सीमा पार कर देते थे। जहां अलग-अलग स्थानों पर गाड़ियों के पुर्जे निकालकर अगल-अलग दुकानों पर बेचते थे। यह गिरोह प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक ये चोर ऐसे स्थानों से चोरी की घटना को अंजाम देते थे, जहां कैमरे न लगे हो। वाहनों की चोरी से पहले कैमरों को निगरानी करते थे। इसके बाद जिन वाहनों का लॉक आसानी से खोल पाते थे, ऐसे वाहनों को चुराकर फरार हो जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *