images2 - महबूबगंज से काशी की बस सेवा शुरू, अब क्षेत्रवासी काशी विंध्याचल और चौकिया धाम का दर्शन कर सकेंगे।

महबूबगंज से काशी की बस सेवा शुरू, अब क्षेत्रवासी काशी विंध्याचल और चौकिया धाम का दर्शन कर सकेंगे।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

महबूबगंज से काशी की बस सेवा शुरू, अब क्षेत्रवासी काशी विंध्याचल और चौकिया धाम का दर्शन कर सकेंगे।

images2 - महबूबगंज से काशी की बस सेवा शुरू, अब क्षेत्रवासी काशी विंध्याचल और चौकिया धाम का दर्शन कर सकेंगे।

गोसाईगंज_अयोध्या।

अयोध्या जिले के गोसाईगंज क्षेत्रवासियों के लिए एक नई खुशखबरी आई है, क्योंकि महबूबगंज से काशी तक (वाया अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर) बस सेवा की शुरुआत हो गई है। अब क्षेत्रवासी एक ही दिन में चौकिया धाम, विंध्याचल धाम और बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन कर वापस लौट सकते हैं।

बस सेवा का उद्घाटन बुधवार को विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बख्श सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर चेयरमैन विजयलक्ष्मी जायसवाल और सभासद आरती जायसवाल भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

अकबरपुर के एआरएम कुंवर हरिओम श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया कहा कि अब क्षेत्रवासियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए यात्रा में समय की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्हें एक ही दिन में इन प्रमुख मंदिरों का दर्शन करने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर सभासद कल्लू कुरैशी, प्रवीण कसौधन, प्रशांत गुप्ता, जगदीश कुमार जायसवाल, ओंकार जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, अकबाल अंसारी, इस्तियाक अंसारी, पूर्व प्रधान नागेंद्र गोस्वामी, बेलवारी खान गांव के प्रधान शेखर वर्मा, काजीपुर गाड़र के प्रधान राजू पाल, और केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के नगर अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *