तांत्रिक पुजारी की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से हुई हत्या, खून से लथपथ मिला शव।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज-बारुन मार्ग पर डोभियारा गांव स्थित मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या हुई है। उनकी हत्या धारदार हथियार से की गई है। घटना के बाद क्षेत्र हड़कंप है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पुजारी तांत्रिक भी था। ग्रामीणों की सूचना मौके पर भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच रही है।
गांव के लोग जब मंदिर पूजा के लिए सुबह गए, तो पुजारी का शव मंदिर में खून से लथपथ पड़ा था, जिसे देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। बताया जा रहा है कि पुजारी तंत्र साधना भी करता था, वह गांव के बाहर घर बनाकर रहता था। मृतक का नाम राजबहादुर यादव है।
सूचना पर सीओ श्री यश त्रिपाठी, इनायत नगर थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।