FB IMG 1741249398675 - 20 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार।

20 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

20 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार।

FB IMG 1741249398675 - 20 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली पुलिस ने पिछले शुक्रवार की दोपहर कस्बा निवासी हिमांशु उर्फ बृजेश कसौधन को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक लडका अपनी मोटर साईकिल UP 42 P 6229 हीरो होण्डा से तहसील बीकापुर के तरफ से मुख्य मार्ग होकर तोरो माफी दराबगंज मेन मार्ग पर जा रहा है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है क्योंकि वह व्यक्ति नशीला पदार्थ शायद स्मैक लेकर जा रहा है। और अपनी मोटर साईकिल से घूम घूम कर पुडिया बनाकर बेचता है।

मुखबिर के साथ लेकर तोरो माफी दराबगंज मोड पर खडे हो गये और अपनी मोटर साइकिल पर ही तैयार बैठकर आने वाले संदिग्ध व्यक्ति की इन्तजार करने लगे, तभी एक व्यक्ति अपनी हीरो होण्डा मोटर साइकिल UP 42 P 6229 से एक लडका आता हुआ दिखायी दिया उसको रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु वह अपनी मोटर साइकिल से दराबगंज रोड पर भागने लगा कि हम पुलिस वाले अपनी मोटर साइकिल पीछा कर लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति हिमांशु उर्फ बृजेश कसौधन को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *