न्यायिक तहसीलदार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल।
गोंडा।
गोंडा जिले में एक न्यायिक तहसीलदार का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। न्यायायिक तहसीलदार तरबगंज तहसील में तैनात हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि फर्जी अभिलेख लगाकर दबंगों ने जमीन का रजिस्ट्री करा लिया था। आरोप है कि मामले को समाप्त करने के लिए न्यायायिक तहसीलदार ने 1 लाख रुपए की मोटी रकम मांगी जिसको 55 हजार रुपए में डील किया गया।