अयोध्या में सपा की जीत से अखिलेश का बढ़ा कद, धर्मेंद्र यादव बोले।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में मिल्कीपुर में आज जनसभा की।
किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या फैजाबाद के लोगों ने लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। मिल्कीपुर के लोगों से अपील करता हूं कि मिल्कीपुर उपचुनाव में अजीत प्रसाद को जिताकर सम्मान को बरकरार रखें, उन्होंने कहा कि यह स्वर्गीय बाबू मित्र सेन यादव की धरती क्रांतिकारी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में इंडिया गठबंधन के 37 प्रत्याशी जीते, लेकिन अयोध्या ने जो सम्मान दिया भाजपा वाले झेल नहीं पा रहे हैं, अवधेश प्रसाद जब से जीत कर गए हैं, पूरे देश की निगाहें उन पर टिकी रहती हैं, और सदन में सबसे आगे सीट पर बैठते हैं भाजपा के लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं।
मंत्री ने बाबा साहब का जो अपमान किया है मिल्कीपुर की जनता उनको जरूर जवाब देगी एक संत ने नेताजी का अपमान किया है वह संत नहीं हो सकता, कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगाकर भाजपा सरकार जेल भेज रही हैं। साथ ही रामपट्टी, बारून बाजार में भी सम्बोधित किया।