images 3 7 - 45 लाख लेकर दूसरे को लिख दी जमीन, पांच नामजद।

45 लाख लेकर दूसरे को लिख दी जमीन, पांच नामजद।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
45 लाख लेकर दूसरे को लिख दी जमीन, पांच नामजद।

images 24 - 45 लाख लेकर दूसरे को लिख दी जमीन, पांच नामजद।

अयोध्या। 

अयोध्या नगर कोतवाली पुलिस ने 45 लाख लेने के बावजूद दूसरे व्यक्ति के पक्ष में जमीन का बैनामा करने के मामले में दंपती समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

मऊ शिवाला निवासी राजेश सोनी ने बताया कि शहर के संगम विहार कौशलपुरी कालोनी निवासी महेश्वर दत्त मिश्रा की पत्नी पुष्पा मिश्रा से 2050 वर्ग मीटर भूमि ढाई करोड़ रुपये में खरीदने की बात हुई थी। उन्हें तत्काल पैसों की आवश्यकता थी। इसलिए 45 लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए उन्हें भुगतान करके रजिस्ट्रीकृत बयानामा लिखा गया। शेष पैसे लेकर बैनामा करने की बात हुई थी, लेकिन 10 मई, 2023 को उन्हीं भूखंडों को झारखंडी निवासी संस्कार बंसल को बेंच दिया। इसमें उनके (पुत्र) अभयदत्त मिश्रा व संस्कार बंसल के भाई अक्षत बंसल ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किया है।

प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *