वन विभाग के सिपाही का घूस लेते वीडियो, अवैध लकड़ी काटने वाले से 5 हजार रुपए मांगे।
अंबेडकरनगर।
अम्बेडकर नगर जिले में वन विभाग का एक सिपाही भ्रष्टाचार के जाल में फंस गया है। टांडा तहसील के दौलतपुर हाकल पट्टी में तैनात हल्का सिपाही सूर्य नाथ का अवैध लकड़ी काटने की एवज में रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है।
स्थानीय निवासी विनय द्वारा अवैध रूप से लकड़ी कटवाई गई थी। जब यह बात वन सिपाही सूर्य नाथ के संज्ञान में आई, तो उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने के लिए 5 हजार रुपए की मांग की। विनय ने पहले 2500 रुपए का भुगतान कर दिया और शेष राशि बाद में देने का वादा किया।
जब विनय ने कुछ दिनों तक बाकी पैसे नहीं दिए, तो सिपाही ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दिया। इस पूरे प्रकरण का ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच पैसों के लेन-देन की बातचीत स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभागीय वन अधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। यह घटना वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करती है, जहां कानून के रखवाले ही कानून तोड़ने वालों से साठगांठ कर रहे हैं।