मिल्कीपुर में भाजपा के अंदर बगावत के संकेत, टिकट के एक दर्जन दावेदारों ने नामांकन सभा का किया बहिष्कार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में भाजपा के भीतर असंतोष की स्थिति सामने आई है। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा सहित एक दर्जन से अधिक टिकट के दावेदारों ने पार्टी प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम से किनारा कर लिया। यह घटना तब सामने आई जब प्रदेश सरकार के आधे से अधिक कैबिनेट और राज्य मंत्री नामांकन जनसभा में मौजूद थे।
हालांकि, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और टिकट के दावेदार चंद्रकेश रावत ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन सभा में शिरकत की और जनसभा को संबोधित भी किया। लेकिन अन्य प्रमुख नेताओं की अनुपस्थिति ने पार्टी के अंदर मतभेद की स्थिति को उजागर कर दिया है।
पार्टी के अंदर यह विरोध नामांकन के पहले दिन से ही दिखाई देने लगा है, जो आगामी चुनाव में भाजपा के लिए चुनौती बन सकता है। अब प्रदेश नेतृत्व के सामने कार्यकर्ताओं और टिकट के दावेदारों के बीच पैदा हुई कड़वाहट को दूर करने की बड़ी चुनौती है। विशेषज्ञों का मानना है कि वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों और पूर्व विधायक की अनुपस्थिति पार्टी के लिए चिंता का विषय है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।
भाजपा के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के नंबर पर भी फोन लगाकर संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हो सका। वहीं सूत्रों की माने तो पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा अपने आवास पर मीटिंग कर रहे हैं या मीटिंग कैसी थी यह बात सामने नहीं आ सकी।