UP एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, सेना परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या में प्रादेशिक सेना भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले सॉल्वर गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में वाराणसी निवासी विकास राय और मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का सुखनंदन यादव शामिल है, पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, परीक्षा प्रश्नपत्र, एडमिट कार्ड और अन्य सामान बरामद किए हैं।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अयोध्या में आयोजित प्रादेशिक सेना भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले सॉल्वर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की फील्ड इकाई अयोध्या ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ संयुक्त अभियान में यह गिरफ्तारी की है, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास राय और सुखनंदन यादव के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि विकास राय वाराणसी का रहने वाला है, जबकि सुखनंदन यादव मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपियों ने परीक्षा पास करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कॉल रिसीवर डिवाइस का इस्तेमाल किया था, यह डिवाइस इतनी छोटी थी कि इसे आसानी से कान में लगाया जा सकता था। आरोपियों ने इस डिवाइस के जरिए सॉल्वर गिरोह के सदस्यों से पूछकर प्रश्नपत्र हल किए थे।पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, भर्ती एडमिट कार्ड, परीक्षा प्रश्नपत्र, कॉल रिसीवर डिवाइस और ईयर बड बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट जिला अयोध्या में विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में एसटीएफ की फील्ड इकाई अयोध्या द्वारा मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ संयुक्त अभियान में की गई गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है।