download - राम मंदिर में कैमरा लगे चश्मे के साथ घुसा युवक, लेकिन सारी चालाकी रह गई धरी।

राम मंदिर में कैमरा लगे चश्मे के साथ घुसा युवक, लेकिन सारी चालाकी रह गई धरी।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

राम मंदिर में कैमरा लगे चश्मे के साथ घुसा युवक, लेकिन सारी चालाकी रह गई धरी।

download - राम मंदिर में कैमरा लगे चश्मे के साथ घुसा युवक, लेकिन सारी चालाकी रह गई धरी।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीरामनगरी में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में एक युवक कैमरे वाला चश्मा लगाकर प्रवेश कर गया। युवक परिसर में फोटो खींच रहा था। फोटो खींचते समय लाइट जलने पर परिसर में तैनात वाचर को उस पर संदेह हुआ। उसने तत्काल युवक को पकड़ा तो पूरा मामला सामने आया। सुरक्षा एजेंसियां युवक से पूछताछ कर रही हैं।

घटना सोमवार दोपहर तीन बजे की है। बड़ोदरा निवासी जानी जयकुमार सोमवार को श्रीरामलला के दर्शन को आया था। वह श्रीराम जन्मभूमिपथ से सभी चेकिंग प्वाइंट को पार कर परिसर स्थित सिंहद्वार के आगे तक पहुंच गया। इस बीच युवक ने चश्मे से फोटो क्लिक करने की कोशिश की तो लाइट जली।

सिंहद्वार के पास तैनात एक वाचर की नजर उस युवक पर पड़ी। वाचर को संदेह हुआ, उसने तुरंत युवक को रोककर चश्मे के बारे में जानकारी ली तो उसके होश उड़ गए। युवक ने कैमरे वाला चश्मा पहन रखा था। जिससे आसानी से फोटो क्लिक की जा सकती है। चश्मे के दोनों किनारों पर कैमरे लगे हुए थे। एक बटन भी है, जिसे दबाते ही फोटो कैप्चर हो जाती है।

 एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि वाचर की सक्रियता से युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक पूछताछ में उसका कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। युवक बड़ोदरा का व्यापारी है। चश्मे की कीमत 50 हजार बताई जा रही है। एसएसएफ के वाचर अनुराग बाजपेयी को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *