मिल्कीपुर उपचुनाव का हुआ ऐलान, 5 फरवरी को होगी वोटिंग।
अयोध्या।
उत्तर प्रदेश की अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने मंगलवार को कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक 5 फरवरी को मिल्कीपुर सीट पर मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। अयोध्या सीट पर लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद ये चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है।
आपको बता दें कि इस से समाजपार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने 2022 में जीत दर्ज की थी। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या संसदीय सीट से उनके सांसद चुने जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी। समाजवादी पार्टी की ओर से पहले ही इस सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया गया था। सपा ने यहां से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि बीजेपी की ओर से अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है।