बिजली विभाग ने श्रीरामनगरी के घर-घर, दुकान-दुकान में शुरू किया ये अभियान – उपभोक्ता रहें तैयार।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में बिजली विभाग ने घर-घर और दुकान-दुकान स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं से कहा है कि वे तैयार रहें। अब अपने घरों और दुकानों पर स्मार्ट मीटर लगवाना होगा। पूरे जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अयोध्या में कुल मिलाकर पांच लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह मीटर घरेलू और व्यावसायिक दोनो उपभोक्ताओं को हर हाल में लगवाना ही होगा।
अयोध्या जिले में लगभग पांच लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। इन सभी उपभोक्ताओं के यहां इलेक्ट्रानिक मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। इसकी शुरूआत शहरी क्षेत्र से हो चुकी है। अब तक मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, एसएसपी के कार्यालय और बंगलों के अलावा कई सरकारी कार्यालयों में भी स्मार्ट मीटर इंस्टाल किये जा चुके हैं। इसी तरह से सामान्य उपभोक्ताओं के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। वितरण खण्ड प्रथम क्षेत्र में 80 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें से करीब एक हजार उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रानिक मीटर हटाकर उसकी जगह स्मार्ट मीटर लगाए गएहैं।
अधीक्षण अभियंता रामकुमार के अनुसार जिले में पांच लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। सभी जगह इलेक्ट्रानिक मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर लगभग 1700 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
अधिशासी अभियंता, ईडीडी प्रथम, अयोध्या प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि यह मीटर अभी पोस्ट पेड कार्य करेंगे। इसके बाद जब सरकार की कोई पॉलिसी आएगी तो इसे प्री पेड में कन्वर्ट किया जा सकता है। फिलहाल बिल मैनुअली जेनरेट नहीं करना पड़ेगा। स्मार्ट मीटर की विशेषता यह है कि यह स्वत बिल जेनरेटर करता है। अभी तक मैनुअल बिल एक से पांच तारीख तक निकल रहा है। उन्होंने बताया कि प्री पेड का अभी कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। स्मार्ट मीटर की कोई कमी नहीं है।