सफाई कर्मी समेत 6 गिरफ्तार,चौकीदार के बेटे समेत 5 पर किया था जानलेवा हमला।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में जानलेवा हमले के एक मामले में शुक्रवार को सफाई कर्मी समेत छह आरोपियों को मोतिगरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 3 सगे भाई व दो महिलाएं शामिल हैं। दो दिन पूर्व जमीनी विवाद में इन सभी ने मिलकर चौकीदार के बेटे व उसके परिवार के सदस्यों को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के शुकुल दुलैचा गांव निवासी चौकीदार छोटेलाल के पुत्र समेत 5 लोगों को मारपीट मामले में स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब घटना में शामिल 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानलेवा हमले में पुलिस ने दिनेशचन्द्र, इन्द्रेश व सितेन्द्र कुमार (पुत्र) मुन्नीलाल, शिवचरन (पुत्र) रामशब्द, बबीता (पत्नी) दिनेशचन्द्र और अनीता (पत्नी) इन्द्रेश निवासीगण ग्राम शुकुल दुलैचा थाना मोतिगरपुर को दियरा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। आरोपी दिनेश चंद्र मोतिगरपुर ब्लॉक के धरसौली ग्राम पंचायत में बतौर सफाई कर्मी नियुक्त है। कोर्ट से इन सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।