बोर्ड में उतरे करंट से किशोर की मौत।
तारुन_अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारून थाना क्षेत्र में घर में लगे बिजली के बोर्ड में उतर रहे करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। मामला तारुन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामदासपुर का है। राघवराम ने बताया कि सोमवार की सुबह 8:30 बजे उनका बेटा अरुण वर्मा 17 वर्ष मकान के अंदर लगे कमरे के बोर्ड में पंखे का प्लग लगा रहा था।
इसी दौरान प्लग में विद्युत करंट उतर आया और इसकी चपेट में बेटा आ गया। परिजन आनन फानन में उसे सीएचसी तारुन ले आए। जहां मौजूद चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।