पत्नी और बेटियों के साथ मारे गए दलित टीचर के परिवार क UP सरकार ने दी आर्थिक सहायता।
अमेठी।
उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले में एक दलित टीचर सुनील को उसकी पत्नी और दो बेटियों के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब राज्य सरकार ने परिवार की आर्थिक मदद की है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य मंत्री राकेश सचान ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपये, 33 लाख रुपये का एक और चेक और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक मकान, पांच बीघा जमीन का आवंटन किया है।
राज्य सूचना निदेशक शिशिर ने बताया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मामले पर करीबी नजर रखे हुए हैं और उन्होंने अधिकारियों को परिवार की सुरक्षा और खुशहाली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.” इसके अलावा, ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय के साथ सचान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, उन्हें सरकार की तरफ से सहयोग का आश्वासन दिया और न्याय दिलाने का वादा किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ, उपजिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ चौधरी, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।