भारतीय शूटिंग टीम के कोच एंव खेलो इंडिया के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर दीपक दूबे ने जिले का बढ़ाया मान।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील के चौरेबाजार क्षेत्र के छोटका दूबे पुर गांव निवासी भारतीय शूटिंग टीम के कोच एंव खेलो इंडिया के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर दीपक दूबे ने अब एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या जिले का मान बढाया है।
मूल रूप से गांव मे ही सरकारी स्कूल मे हिंदी मीडियम से इंटर तक की शिक्षा ग्रहण कर नवयुवकों के लिए प्रेरणास्रोत बने दीपक दूबे अब डा.करनी सिंह शूटिंग रेंज नयी दिल्ली मे होने जा रही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक प्रतियोगिता मे इंटर नेशनल शूटिंग कोच और इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स जूरी की भूमिका भी निभायेंगे।
वे इक्विपमेंट चीफ जूरी के पद कंपटीशन की महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगें, विस्तृत जानकारी देते हुए श्री दूबे ने बताया कि भारत सरकार को यह जिम्मेदारी आईएसएसएफ (इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन जर्मनी)द्वारा सौंपी गई है, यही नही अयोध्या के होनहार खिलाडियों को प्रतियोगिता मे प्रतिभाग का जिम्मा जिलाधिकारी ने मिलकर उन्हे सौंपा है, अयोध्या के गौरव दीपक दूबे के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की चर्चा व्यापक स्तर पर चल रही है।