बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की गई जान, बाजार से साइकिल ये घर जा रहे थे, इलाज के दौरान हुई मौत।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के नंसा बाजार के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल चला रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अभी तक पीड़ित के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है, जैसे ही तहरीर मिलेगी, मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक उमरावा थाना भीटी निवासी राम बुझारत सिंह शाम को साइकिल से नंसा बाजार गए हुए थे। लौटते समय नंसा और चनहा चौराहे के बीच में तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार युवक ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों ने हादसे की सूचना पीआरबी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने घायल बुजुर्ग को बेहोशी हालत में इलाज के लिए सीएचसी तारून ले गए, जहां मौजूद डॉ संतोष कुमार यादव ने प्राथमिक उपचार करते हुए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर भेज दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक बुजुर्ग के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। जैसे ही तहरीर मिलेगी संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की विधि कार्यवाही की जाएगी।