बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना इनायत नगर क्षेत्र के परसवा गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव घर के पीछे पेड़ से लटकता हुआ मिला है। परिजनों से सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, बुजुर्ग शराब का बहुत बड़ा आदी था और रात को खाना खाने के बाद अपने बिस्तर पर सोया था। जिसका घर के पीछे पेड़ से लटकता हुआ शव मिला।
मिली जानकारी के मुताबिक, परसवां पूरे राम चरन गांव निवासी दुर्गा प्रसाद यादव 60 वर्ष (पुत्र) राम रूप का शव घर के पीछे अमरूद के पेड़ से सुबह परिजनों को लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची थाना इनायत नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।