b ayodhya 080924114548 - रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे अयोध्या सांसद उल्टे पांव लौटे, अवधेश प्रसाद से परिवार ने मिलने से इनकार किया।

रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे अयोध्या सांसद उल्टे पांव लौटे, अवधेश प्रसाद से परिवार ने मिलने से इनकार किया।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे अयोध्या सांसद उल्टे पांव लौटे, अवधेश प्रसाद से परिवार ने मिलने से इनकार किया।

b ayodhya 080924114548 - रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे अयोध्या सांसद उल्टे पांव लौटे, अवधेश प्रसाद से परिवार ने मिलने से इनकार किया।

अयोध्या।

अयोध्या में दलित रेप पीड़िता के घर पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद से परिवार ने मिलने से इनकार कर दिया। घर के बाहर ही उन्हें रोक दिया। कहा- आप रात के अंधेरे में क्यों मिलने आए हैं?थोड़ी देर में आसपास के लोग आ गए। गांव वालों ने समाजवादी पार्टी सांसद का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके 10 मिनट बाद ही समाजवादी पार्टी के सांसद को उल्टे पांव लौटना पड़ा। दलित लड़की से 2 सितंबर को रेप की घटना हुई थी। इसमें शहबान मुख्य आरोपी है। 5 सितंबर को पुलिस ने एनकाउंटर में उसे गिरफ्तार किया। इस मामले में भाजपा और बसपा के डेलिगेशन ने पीड़िता से मुलाकात की थी।

अवधेश प्रसाद शनिवार रात 8 बजे गांव पहुंचे थे। उन्हें देखते ही पीड़ित ने कहा- हम FIR दर्ज कराने के लिए भटकते रहे। मामला दर्ज होने के तीसरे दिन आप आ रहे हैं, वो भी रात के अंधेरे में।

इस पर सांसद ने परिवार से कहा- हम आपके साथ खड़े हैं। आपको सुरक्षा और मुआवजा दिलाएंगे। अब कोई धमकी नहीं देगा, जिसने यह कांड किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है, फांसी की सजा दिलाई जाएगी। सांसद के आने की जानकारी मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में लोग सांसद से बात कर रहे थे। ग्रामीणों ने नाराजगी जताई कि गांव में अभी तक बिजली और सड़क की व्यवस्था नहीं है। ग्रामीणों का विरोध बढ़ता देख अवधेश प्रसाद वापस चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *