IMG 20240826 WA0028 - गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, जॉच में जुटी पुलिस।

गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, जॉच में जुटी पुलिस।

अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश

गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस।

IMG 20240826 WA0028 - गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, जॉच में जुटी पुलिस।

अंबेडकरनगर।

अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र गन्ने के खेत में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो चुकी है। जबकि पुलिस मौत के कारणों व आरोपियों के तह तक पहुंचने में लगी हुई है। बताते चलें कि सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सीहमऊ मोलना पुर गांव के पास एक गन्ने के खेत में 26 वर्षीय अज्ञात युवक की शव सोमवार को पाया गया।

जिसकी सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे तथा सम्मनपुर थाना अध्यक्ष राजेश सिंह तथा अन्य पुलिस टीमों ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। शव को देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि इसकी हत्या कर दी गई है लेकिन वहीं मौत का कारण की गुत्थी पुलिस सुलझाने मे लगी है। युवक की मौत का कारण तमाम सवालों को जन्म दे रहा है फिलहाल आरोपों पर तभी विराम लगेगा जब पुलिस इस मामले की जल्द से जल्द पुलिस पर्दाफाश कर देगी। किस कारण से युवक की हत्या हुई और किसने हत्या की पुलिस खंगालने मे लगी हुई है। मामले की खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के संदीप चौहान (पुत्र) बाबूराम चौहान निवासी कंजा इस्माइलपुर के रूप में हुई है।

अकबरपुर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को धर दबोच लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *