संदिग्ध परिस्थितियों में धान के खेत में मिला युवक का शव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत असरेवा के मजरा रामपुर में शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे गांव निवासी रामतेज 35 वर्ष (पुत्र) भगवानदीन की संदिग्ध अवस्था शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। धान के खेत में मिला युवक का शव अकड़ गया था, और गले पर हल्की सूजन दिखाई पड़ रही थी।जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या कहीं और करके शव को धान के खेत में फेंका गया है।
सूचना पाकर मौके पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अपने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है।घटना के बाद से ही परिजनों के साथ ही गांव में भी शोक का माहौल है।