दो निरीक्षक व 12 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के एसएसपी राजकरण नैय्यर ने किया फेरबदल, चौरे बाजार चौकी प्रभारी निरीक्षक जनार्दन सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया। तो वहीं शाहगंज चौकी प्रभारी सौरभ का भी प्रभार छिना, भेजे गए थाना हैदरगंज, अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर चौकी इंचार्ज आशीष चंद तिवारी भेजे गए श्रीराम जन्मभूमि सुरक्षा में, विवेक राय होंगे दर्शननगर के नए चौकी इंचार्ज, अमित कुमार होंगे चौकी इंचार्ज सिविल लाइन, प्रवीण मिश्रा होंगे चौकी इंचार्ज रिकाबगंज, शिव दीपक सिंह होंगे चौकी इंचार्ज फतेहगंज।