टोल प्लाजा के मैनेजर समेत सात कर्मचारी 50 लाख लेकर फरार।
बाराबंकी।
बाराबंकी जिले में बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर शहाबपुर के पास स्थित टोल प्लाजा पर काम करने वाले मैनेजर, अकाउंटेंट, शिफ्ट इन्चार्ज, सुपरवाइजर समेत सात कर्मचारियों द्वारा 50 लाख रुपये का गबन किए जाने का मामला सामने आया है। वर्तमान मैनेजर का आरोप है कि फर्जीवाड़ा करते हुए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यह रकम निकालकर सभी फरार हो गए हैं। मसौली थाने में सातों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर टोल प्लाजा के वर्तमान मैनेजर सचिन चौहान के अनुसार उनकी तैनाती से पहले यहां फिरोजाबाद जिले के इमलिया उम्मर्गढर, नगला सिकंदर निवासी पुष्प दंत तिवारी मैनेजर के तौर पर तैनात थे। जबकि अकाउंटेंट राहुल यादव निवासी बघार गोरखपुर, शिफ्ट इंचार्ज सिद्धार्थ सिंह निवासी उत्तरा गौरी लालगंज डलमऊ रायबरेली, मोहित सिंह, मनोज शर्मा, सुपरवाइजर जितेन्द्र यादव व अभिजीत कुमार पांडेय निवासी गोपालगंज बिहार भी काम कर रहे थे। इन लोगों ने अवैध तरीके से मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से रोजाना 25 से 30 हजार रुपये की चोरी शुरू की।
बीते जुलाई माह में सभी यहां से चले गए। इस बीच कंपनी ने ऑडिट किया तो 45 से 50 लाख रुपये का घपला मिला। मैनेजर ने बैंक पासबुक का स्टेटमेंट भी पुलिस को दिया गया। मामला पकड़ में आने के बाद सभी को कंपनी के मुख्य कार्यालय बुलाया गया। मगर सभी आरोपी रास्ते से ही फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि अकाउंटेंट राहुल यादव के यूनियन बैंक आफ इंडिया के खाते में पैसा जमा कराया गया। करीब पांच से छह माह तक यह फर्जीवाड़ा होता रहा।
अरुण प्रताप सिंह, एसएचओ मसौली ने कहा कि वर्तमान टोल मैनेजर की तहरीर पर पूर्व मैनेजर समेत सात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More