IMG 20240805 225536 690 - भदरसा कस्बे मे दुष्कर्म मामला : राजस्व की टीम करती रही अवैध भूमि की तलाश।

भदरसा कस्बे मे दुष्कर्म मामला : राजस्व की टीम करती रही अवैध भूमि की तलाश।

पूराकलंदर- अयोध्या
भदरसा कस्बे मे दुष्कर्म मामला, राजस्व की टीम करती रही अवैध भूमि की तलाश।

IMG 20240805 225536 690 - भदरसा कस्बे मे दुष्कर्म मामला : राजस्व की टीम करती रही अवैध भूमि की तलाश।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा कस्बे मे सामुहिक दुष्कर्म के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। गैंग रेप के आरोपी मोईद खान की अवैध संपत्तियों की रिपोर्ट प्रशासन द्वारा तैयार कराई जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर इसकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल सकता है। मुख्य आरोपी मोईद खान की उन भूमियों की तलाश में राजस्व टीमें जुटी हुई है जो उसने अवैध तरीके से अर्जित की है या फिर जो सरकारी जमीन पर हैं और उन पर मोईद खान ने अवैध कब्जा कर वहां इमारतों का निर्माण कर लिया है।

उप जिलाधिकारी सोहावल ने बताया कि मोईद खान के उस निर्माण को मंगलवार को ढहाया जाएगा, जिसमें पुलिस चौकी संचालित थी। वह कब्रिस्तान की भूमि है। जिस भवन में बैंक संचालित है उसकी कुछ भूमि तालाब की भूमि में है। उन्होंने बताया कि अन्य भूमि की भी जांच की जा रही है। आरोपी मोईद खान के करीब आधा दर्जन अवैध कब्जों की जानकारी राजस्व टीम को प्राप्त हुई है।

जांच के लिए राजस्व विभाग की तीन टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें 7 दिनों से भदरसा में आरोपी के द्वारा अवैध कब्जे और अवैध निर्माण की छानबीन में लगी हुई है। बेकरी के निकट रोड पर निर्मित शॉपिंग कंपलेक्स की दुकानें खाली कराई जा रही हैं। इसमें चल रही पंजाब नेशनल बैंक की भदरसा शाखा को भी खाली करने का आदेश दिया जा चुका है। जानकारी के अनुसार बताया कि पुलिस चौकी सहित अन्य जमीनों की पैमाइश करके शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार व लेखपालों के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *