IMG 20240804 130306 130 - बेटी के साथ घटना दुखद, उच्चस्तरीय हो जांच- सपा।

बेटी के साथ घटना दुखद, उच्चस्तरीय हो जांच- सपा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

बेटी के साथ घटना दुखद, उच्चस्तरीय हो जांच- सपा।

IMG 20240804 130306 130 - बेटी के साथ घटना दुखद, उच्चस्तरीय हो जांच- सपा।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र भदरसा रेप कांड को लेकर अब तक खामोश समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। समाजवादी पार्टी ने बेटी के साथ हुई रेप की घटना को दुखद और निंदनीय बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सपा नेताओं ने कहा कि है कि दोष सिद्ध होने तक किसी भी सपा नेता का उत्पीड़न न किया जाए। साथ ही सपा ने बुलडोजर और चेयरमैन भदरसा पर दर्ज केस को गलत बताया है।

जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, जांच में जो भी दोषी मिले उन पर जो भी कार्रवाई हो ठीक है लेकिन उससे पहले तरह तरह से सपा नेताओं का उत्पीड़न बेहद गलत है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को कोर्ट के फैसले तक यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नाजायज उत्पीड़न और गलत कार्रवाई न हो। जिस तरह से बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है वह कदापि उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि पीड़ित बिटिया के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और उचित सुरक्षा व रक्षा दी जानी है। उन्होंने कहा कि भदरसा चेयरमैन मोहम्मद राशिद और सपा नेता जय सिंह राणा अपने परिवार से मिलने जिला महिला अस्पताल गए थे और उन पर आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि भदरसा में बिटिया के साथ जो दुःखद घटना हुई है। हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। यह बहुत ही बड़ा जघन्य अपराध है, हम इस बात की मांग करते हैं कि इस घटना में जो भी दोषी है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए लेकिन कार्रवाई की आड़ में बिना साक्ष्य के, बिना प्रमाण के बिना सबूतों को इकट्ठा किए समाजवादी पार्टी के नेताओं का उत्पीड़न न किया जाए, गलत एवं फर्जी कार्रवाई न किया जाए।

उन्होंने कहा कि इस मामले में सर्विलांस से जुड़े जितने भी साक्ष्य हैं सब इकट्ठा किए जाएं। घटना की डीएनए जांच कराई जाए और जो भी दोषी पाया जाए उसे कठोर से कठोर सजा दी जाए, लेकिन किसी निर्दोष को न फंसाया जाए। इस दौरान तमाम नेता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *