2.20 करोड़ की ठगी में व्यापारी नेता का पुत्र गिरफ्तार।
बाराबंकी।
बाराबंकी जिले में व्यापारी नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य बनवारी लाल कंछल के बेटे अमित कंछल को ठगी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के बेटे अमित कंछल, निवासी शास्त्री नगर, थाना बाजार खाला, जिला लखनऊ को उनके घर के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि अमित कंछल व उनके छह अन्य साथियों पर भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी, दस्तावेजों में हेराफेरी, आपराधिक धमकी और शांति भंग के इरादे से जानबूझकर अपमान करना आदि की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार अमित कंछल पर आरोप है कि लखनऊ के एक प्रॉपर्टी डीलर को जमीन दिलाने का झांसा देकर उसने दो करोड़ 20 लाख रुपये ठग लिए।
पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर पुलिस ने अमित समेत सात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी रितुराज सिंह शिवरतन बिल्डर्स एंड फैब्रिकेटर्स कंपनी के निदेशक हैं और जमीन क्रय-विक्रय का कार्य करते हैं। रितुराज सिंह की कंपनी का कार्यालय बाराबंकी अयोध्या हाईवे स्थित ग्राम बड़ेल नगर पालिका विस्तारित सीमा से सटा है। पुलिस ने बताया कि उन्हें भूखंड विस्तार के लिए जमीन की आवश्यकता थी, जिसके लिए लखनऊ के जापलिंग रोड पर स्थित एप्पल रियल इंफ्रामार्ट कंपनी के प्रबंधक दिनेश सिंह से मिले। पुलिस ने बताया कि दिनेश सिंह ने विश्वास दिलाया कि उनकी कंपनी के पास जमीन है।
पुलिस ने बताया कि एप्पल रियल इंफ्रामार्ट कंपनी के निदेशक अमित कंछल पुत्र बनवारी लाल कंछल, करुणा मातनहेलिया, नीरज मातनहेलिया, निकुंज मातनहेलिया, अपर्णा अग्रवाल एवं मैनेजर दिनेश सिंह एवं एक अन्य के साथ सात अगस्त 2019 को सौदा तय हो गया।
पुलिस के अनुसार बताया गया कि रुपये मिलने के तुरंत बाद बैनामा होगा, इसके बाद अलग-अलग तिथियों में 2.20 करोड़ रुपये भुगतान करके बैनामा करने को कहा गया,तो टाल-मटोल किया जाने लगा। पुलिस ने बताया कि इसी बीच रितुराज सिंह को पता चला कि 09 जनवरी 2024 को अमित कंछल आदि ने धोखा देकर बताए गए गाटा संख्या की जमीन का बैनामा किसी अन्य को कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद अमित आदि से फोन पर संपर्क किया गया तो कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिला तथा 14 जनवरी को फोन पर हुई बात में जब अमित से पैसे वापस मांगा तो हत्या की धमकी देकर कहा गया कि फर्जी कंपनी के सहारे उसके रुपये हड़प लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने इसके बाद पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More